बलिया : थाना गड़वार पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर, आभूषण, नगद सहित चाकू बरामद
बलिया। अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के जेवर, 3500 रुपए नगद और दो अवैध चाकू बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर दशरथ उपाध्याय ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेश,पप्पु मुसहर,डिगू मुसहर,शत्रुघ्न प्रसाद निवासी बलिया को चिलकहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-1 से रविवार को शाम करीब 6.05 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी एक सोने की चैन,एक जोड़ी झुमका, चार अंगुठी, एक मंगलसूत्र, एक लॉकेट, एक जोड़ी चांदी का हाथ का पंजा, सात जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ा मीजा, एक हाफ करधनी, 3500 रुपए नगद और दो अवैध चाकू बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दशरथ उपाध्याय ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।