बलिया साइबर सेल ने चार लोगों के खातों में धोखाधड़ी से निकाली गई 2 लाख रूपये की रकम खातों में वापस कराएं              

cyber crime
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। बलिया पुलिस व साइबर सेल टीम के प्रयासों के बाद साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटी। दरअसल, ठगी का शिकार हुए 4 व्यक्तियों के खातों से धोखाधड़ी से रकम निकली गई थी। बलिया पुलिस व साइबर सेल टीम ने खाताधारकों के खाते में 2  लाख 91 हजार रुपए की पूरी रकम उनके खातों में वापस कराया।


साइबर सेल इंस्पेक्टर बिरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि 4 शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस  कार्यालय बलिया में एक-एक शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया था कि सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया और बड़ौदा यूपी बैंक के खातों से क्रमशः 40 हजार, 51 हजार 60 हजार, 1 लाख 40 हजार रूपये फर्जी तरीके से ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद बलिया पुलिस टीम व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और मंगलवार को शिकायतकर्ताओं के खातों में कुल 2 लाख 91 हजार रूपये वापस कराया गया।

शिकायतकर्ताों ने रकम वापस आने के बाद बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story