बलिया : बैरिया पुलिस ने 40 लीटर कच्ची मिलावटी देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बलिया। अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बैरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 40 लीटर कच्ची मिलावटी देशी शराब बरामद की।
सब इंस्पेक्टर मदन पटेल ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त लक्ष्मण पासवान,नान्हक पासवान निवासी बलिया को जिन्न बाबा के समीप बहद ग्राम शिवन टोला के पास से सुबह करीब 9.45 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा आबकारी एक्ट 272/273 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मदन पटेल ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।