बलिया : बैरिया पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार 

बलिया : बैरिया पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

बलिया। पुलिस अधीक्षक निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्रों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। स्वाट व बैरिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई सूचना पर नौरंगा गांव में दबिश देकर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और कब्जे से स्वचलित कार्बाइन, 30 9mm कारतूस , 1 तमंचा .315 बोर व 50 कारतूस .315 बोर बरामद किया है।    


21 मार्च को व स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज व प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र थाना बैरिया की संयुक्त फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर नौरंगा गांव में दबिश देकर 2 अभियुक्त अमरेन्द्र व राजू को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से स्वचलित कार्बाइन व तमंचा तथा भारी मात्रा में कारतसू व फर्जी शस्त्र लाइसेन्स बरामद किया गया। 

बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बैरिया पर मुकदमा संख्या 68/21 धारा 3/7/25/5 आर्म्स एक्ट व 419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत और मुकदमा संख्या 69/2021 धारा 3/25/5 आर्म्स एक्ट व 419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

पूछताछ में अभियुक्त अमरेन्द्र ने बताया कि वो अपने पिता, चाचा व साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार बिहार से लाकर बेचता है। घटना वाले दिन अपने चाचा के साथ कार्बाइन को ढाई लाख रुपये में बेचने आया था। अभियुक्त ने पूछताछ पर यह भी बताया कि कार्बाइन को काफी समय से बचने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया। अवैध शस्त्रों के कारोबार में फर्जी शस्त्र लाइसेन्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके पूर्व भी उसने बिहार राज्य के जनपद बक्सर, भोजपुर, रोहतास तथा उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज व गाज़ीपुर में भी अवैध हथियार बेचा है।

अन्य अभियुक्त राजू ने बताया कि वह लोहार है और शस्त्र निर्माण का कार्य मिलकर करता है। कभी कभार तमंचे इत्यादि बना लेता है। पिस्टल/कार्बाइन इत्यादि ये लोग बिहार से लाते हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना विनोद (अमरेन्द्र का चाचा) है।

इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस टीम के प्रोत्साहन के लिए अपर मुख्य सचिव गृह विभाग द्वारा एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक संजय सरोज, प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्रा थाना बैरिया बलिया, उपनिरीक्षक अतुल मिश्रा थाना बैरिया, उपनिरीक्षक गिरिजेश सिंह, उपनिरीक्षक अजय यादव, उपनिरीक्षक फूलचन्द्र यादव उपनिरीक्षक रोहन राकेश,  हेडकांस्टेबल आलोक सिंह हेडकांस्टेबल चन्द्रभान यादव, हेडकांस्टेबल राजीव राजभर, हेडकांस्टेबल अतुल सिंह, हेडकांस्टेबल अनूप सिंह, हेडकांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे, कांस्टेबल अनिल पटेल व कांस्टेबल कृष्ण कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story