बलिया : राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी को गाली देने के मामले में 5 गिरफ्तार, बाकियों की तलाश में लगी है पुलिस
बलिया। प्रदेश सरकार के और मंत्री उपेंद्र तिवारी के विरुद्ध गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद बलिया पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई लोगों को पुलिस की तलाश है। पुलिस ने 10 नामजद और अज्ञात के विरुद्ध धारा 148,148,149,342,504,506 में मुकदमा दर्ज किया है।
इसी क्रम में रविवार की रात को एसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा संग पुलिस टीम ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इसमें शैलेन्द्र यादव पुत्र बृजेश यादव (निवासी टेघरौली थाना बांसडीह रोड), मनीष यादव पुत्र रामजी यादव (निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड), टिंकल सिंह पुत्र स्व. रविन्द्र सिंह (निवासी बिजयीपुर थाना कोतवाली), शिवपाल सिंह यादव पुत्र दीनानाथ यादव (निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड) व विकास कुमार ओझा पुत्र स्व. दिवाकर ओझा (निवासी कपुरी थाना फेफना) शामिल है।
पुलिस के अनुसार सभी को सपा कार्यालय से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में वांछित नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और सपा जिलाध्यक्ष रामंगल यादव समेत कई पर एफआईआर दर्ज किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।