उत्तर प्रदेश के बलिया में तोड़ी गई अम्बेडकर की मूर्ति

Uttar pradesh
WhatsApp Channel Join Now
बलिया। रामपुर के असली गांव में मंगलवार की सुबह भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की देर रात मूर्ति को तोड़ दिया गया।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो गढ़वार नगरा मार्ग पर जाम लगा दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को नाकाबंदी हटाने के लिए राजी किया।

इस मामले में केस दर्ज किया गया है और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति को पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त किया जा चुका था।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story