उप्र में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा, एक की मौत
खबरों के मुताबिक, अनिल यादव अहमदाबाद में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे, पंचायत चुनाव लड़ने के लिए हफ्ते भर पहले ही अपने गांव लौटे थे। सोमवार को होली खेलने के बाद उनके और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हुआ और वह उनसे मिलने गए। वहां उस पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया गया। अनिल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।