ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले टिकट दलाल गिरफ्तार
आजमगढ़। सीआईबी की टीम ने बुधवार को फर्जी आईडी से रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल और 17 सामान्य/तत्काल रेलवे ई टिकट, जिसकी अनुमानित कीमत 34501.79 रूपये होगी बरामद किया गया।
सीआइबी निरीक्षक अभय कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद मीना ने सूचना के आधार पर सयुंक्त रूप से मालगोदाम रोड़ आज़मगढ़ स्तिथ शिव मोबाइल हार्डवेयर एंड साफ्टवेयर नामक दुकान के संचालक निखिल मौर्या निवासी आजमगढ़ को आईआरसीटीसी की फेक पर्सनल आईडी पर रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त अभियुक्त ने बताया कि वे फर्जी नाम पत्ते से अब तक आईआरसीटीसी की 100 से ज्यादा पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों को 700 से 800 रुपये प्रति टिकट लाभ लेकर बेचते है। अभियुक्त ने बताया कि उक्त टिकटों को डेल्टा सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।