दोस्त से मिलने आजमगढ़ पहुंचे जौनपुर के युवक की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़। ज़िले के बरदह थानाक्षेत्र के फेटी गांव में हुई गैंगवार में एक बेक़सूर युवक की मौत हो गयी। जौनपुर निवासी युवक बंटी सिंह एक व्यक्ति से मिलने पहुंचा था। इसी बीच दो पक्षों में हुई गोलीबारी में बंटी की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार, सीओ लालगंज और एसडीएम मार्टिनगंज समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी। फिलहाल घटना की बाबत मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरदह थानाक्षेत्र के फेटी गांव में आज सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की ह्त्या की सूचना मिली थी। मौके पर आने पर पता चला कि फेटी गांव निवासी अकमल के यहां रह रहे गाजीपुर निवासी युवक बबलू से मिलने के लिए जौनपुर के केराकत क्षेत्र का रहने वाला बंटी सिंह आज सुबह ही यहाँ आया था।
अकमल और क्षेत्र के नामी बदमाश शाहजहां उर्फ नैय्यर से काफी वर्षों से रंजिश चली आ रही है माना जा रहा है कि अकमल के यहां सुबह नैय्यर के लड़के व अन्य 2 लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे अकमल के घर के अंदर से भी फायरिंग की गई। घटना में अकमल के घर आए बंटी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी विवाद रहा है। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में मतदान के दिन फायरिंग में अकमल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था और नैय्यर को धारा 307 में जेल भेजा गया था। नैयर वर्तमान में जेल में बंद है। यह पुराना हिस्ट्रीशीटर है और गैंगस्टर है इसके संपत्ति के सीज की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित उसके पुत्र व अन्य की तलाश जारी है कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।