कलियुगी भाई की हैवानियत, बहन को मारपीट कर घायल करने के बाद किया दुष्कर्म, फिर गला दबा कर की हत्या
आजमगढ़। जनपद में दुष्कर्म का ऐसा मामला सामने आया है कि भाई-बहन का रिश्ता ही कलंकित हो उठा है। यही नहीं कलयुगी भाई की इस हैवानियत से लोगों की रूह कांप उठी है। मामला आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार को एक युवती को उसके भाई ने ही मारपीट कर घायल करने के बाद दुष्कर्म किया और फिर गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड बाक्स में छुपा कर फरार हो गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी भाई से कड़ाई के साथ पूछताछ की तब सारा मामला खुल गया।
गंभीरपुर थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानुप्रिया को पूछताछ में बहन की हत्या के आरोपी भाई ने बताया कि उसने पहले बहन के सिर पर बट्टे से प्रहार कर लहूलुहान किया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती ने जब यह बात परिजनों से बताने की बात कही तो उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि इस दौरान छोटी बहन को वह कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए गांव की दुकान पर भेज दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।