आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, कब्जे से एक बोलेरो समेत असलहा, कारतूस और 46 KG गांजा बरामद
आजमगढ़। अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बोलेरो सहित असलहा, कारतूस व 46.400 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों पर संगीन अपराधों में पहले से 1 दर्जन मामले दर्ज हैं।
इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर द्वारा पर गांजा से भरी बोलेरो आने की सूचना पर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए ग्राम बद्दोपुर के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो जो हाफिजपुर की तरफ से आ रही थी, उसे रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर बोलेरो सवार अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो सवार अपराधियों को पकड़ लिया। जिसके बाद अभियुक्तों की तलाशी ली गई, जिस दौरान पुलिस ने बुलेरो सीट के नीचे छिपाकर रखे हुए 45 पैकेट गांजा, 1 तमंचा 315 बोर, एक खोखा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग ओडिशा से गांजा लेकर आते हैं और पूर्वांचल में मऊ बलिया सहित अन्य आसपास के जनपदों में ऊंचे दाम पर बेंच देते हैं। इससे उन्हे काफी लाभ होता है। गांजा बेचने हुए पैसे से ही उन्होंने बोलेरो खरीदी है और इसका प्रयोग गांजा का परिवहन करने में करते हैं। यह काम वह लोग संगठित रूप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य के लिए करते हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम के बचने के लिए पुलिस पर उन्होंने फायर किया ताकि गोली चलने के कारण पुलिस हमारा रास्ता छोड़ दे और वह किसी तरह से बचकर निकल जायें।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विनोद यादव उर्फ आलोक यादव निवासी आजमगढ़, मृत्युंजय यादव निवासी गाजीपुर है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा एनडीपीएस एक्ट 3/ 25,307/34, 8/ 20 के तहत मुकदमा संख्या 210/21,211/21 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों पर विभिन्न एक्ट के तहत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर नन्द कुमार तिवारी, सीनियर सब इंस्पेक्टर ब्रह्मदीन पाण्डेय, सीनियर सब इंस्पेक्टर कमलनयन दूबे, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल विनोद सरोज, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार पाण्डेय, कॉन्स्टेबल सनी नागर ,कॉन्स्टेबल रंजीत साहू, कॉन्स्टेबल संगम कुमार, कॉन्स्टेबल बाबूलाल, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रमा मिश्रा, कॉन्स्टेबल उमेश यादव, कॉन्स्टेबल यशवन्त सिंह, कॉन्स्टेबल ओपी दिनेश, कॉन्स्टेबल सोनू यादव, कॉन्स्टेबल अरूण पाण्डेय ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।