आजमगढ़ : पवई पुलिस ने 4 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों किया गिरफ्तार

arrested
WhatsApp Channel Join Now

आजमगढ़। अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध वाहन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पवई थाना पुलिस ने सोमवार को 4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अभियुक्त खेमीपुर चौराहे पर नहर पुलिया के पास अपने अपने हाथो में एक एक झोले में लगभग 2-2 किग्रा0 गांजा लेकर कही जाने की फिराक में है।

इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खेमीपुर नहर पुलिया के पास पहुंची, तो पुलिस को अपने नजदीक आता देख नहर पुलिया पर खड़े दोनों अभियुक्त भागने का प्रयास करने  लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे धर दबोचा गया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की तलाशी ली और उनके पास से करीब 4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।    

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनीष उर्फ सनोज उर्फ बूढे निवासी अम्बेडकर नगर और  सूरज राजभर निवासी आजमगढ़ बताया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मुकदमा संख्या 88/21 दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल विवेक साहू, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, महिला कॉन्स्टेबल रमासिंह चौहान ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story