आजमगढ़ पुलिस ने घटना को अन्जाम देने जा रहे दो बदमाशों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
आजमगढ़। अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुबारकपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने जा रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया।
इंस्पेक्टर शंकर कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली की दो अभियुक्त सठियाँव रेलवे फाटक के पास खड़े है, जिनके पास अवैध हथियार है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंचीं और उक्त दोनों अभियुक्तों को रात करीब 20.45 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों की तलाशी ली जिस दौरान उनके पास से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुरेश यादव और दीपक चौहान निवासी आजमगढ़ है।
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया गया कि गत गुरुवार की रात समय करीब 20.45 बजे सठियांव रेलवे क्रासिंग पर वे लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे, तभी पुलिस ने अचानक उन दोनो को पकड़ लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा आर्म्स एक्ट धारा 3/25,4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शंकर कुमार यादव, कॉन्स्टेबल अनिल राय, कॉन्स्टेबल, ऋषिकेश राय, कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।