आजमगढ़ : बौवापार हत्याकांड के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
आजमगढ़। विगत 27 जून को बौवापार गांव में नाली के विवाद को लेकर हुई हत्या के सम्बन्ध में बरदह थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिय है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद किया है।
इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि, अभियुक्त आकाश तिवारी निवासी आजमगढ़ को शुक्रवार की सुबह करीब 7.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 147/148/149/452/307/302 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि, उसने विगत 27 जून 2021 को बरामद किये गए पिस्टल से बौवापार हाइवे पर गोली चलाई थी, जिसे घटना के बाद भागते समय यहां पर रख कर चला गया था।
गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा , सब इंस्पेक्टर माखन सिह , हेड कॉन्स्टेबल योगेन्द्र यादव , कॉन्स्टेबल ऐनुद्दीन फारूकी, कॉन्स्टेबल साजिद अली, कॉन्स्टेबल विपिन सिंह, कॉन्स्टेबल बृजेश गौड़ ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।