आजमगढ़ : जहानागंज पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जहानागंज थाना पुलिस ने गुरुवार को पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि अभियुक्त श्रवण कुमार निवासी आजमगढ़ को ताड़ी बाजार चक्रपानपुर से गुरुवार को शाम करीब 5.15 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर उसे न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार पाल, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, महिला कॉन्स्टेबल रिचा पाण्डेय ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।