आजमगढ़ : दिव्यांग पूर्व बीडीसी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या 

आजमगढ़ : दिव्यांग पूर्व बीडीसी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now

आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अशरफपुर गांव के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने दिव्यांग पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर एसपी सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए हैं और घटना के बारे में मातहतों और परिजनों से जानकारी ले रहे हैं। 

पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है। फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव के दिव्यांग पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद आलम की गुरूवार दोपहर ह्त्या कर दी गयी। आजमगढ़-जीएनपुर मुख्य मार्ग से अपने गांव अशरफपुर जाने वाले रस्ते पर बाज़ार से लौटते समय मोहममद आलम की दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली की आवाज़ पर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर वहां से फरार हो गए।  

हत्या की जानकारी पर मौके पर जीयनपुर प्रभारी निरीक्षक और भारी फ़ोर्स पहुँच गयी। कुछ ही देर बाद परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुँच गए। वहीं घटना की सूचना पर एसपी सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ले रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चुनावी रंजिश इस घटना का कारण हो सकती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story