आजमगढ़ : सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू 5 हज़ार घूस लेते गिरफ्तार 

आजमगढ़ : सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू 5 हज़ार घूस लेते गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

आजमगढ़। ज़िले के सीएमओ ऑफिस में तैनात एक बाबू को सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो गोरखपुर की टीम ने 5 हज़ार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। नर्सिंग होम का पंजीकृत प्रमाणपत्र देने के नाम पर सम्बंधित पटल पर तैनात बाबू आरके सिंह शिकायतकर्ता को कई दिनों से पैसों के लिए दौड़ा रहे थे। फिलहाल एंटी करप्शन की टीम पकडे गए बाबू को आजमगढ़ कोतवाली लेकर आयी है जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र के नर्सिंग होम संचालक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने पंजीकृत प्रमाण पत्र के रिनिवल का आवेदन किया था। मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय से होने वाला यह रिनिवल सभी औपचारिकताओं के बाद हो गया। इसके बाद ऑनलाइन प्रमणपत्र देने के लिए सम्बंधित पटल के बाबू आरके सिंह मनोज श्रीवास्तव के पैसे की डिमांड के साथ दौड़ाने लगे। 

मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बाबू आरके सिंह मुझसे बार-बार पैसे की डिमांड कर रहे थे। इसपर मैंने सामाजिक संगठन 'प्रयास' से संपर्क किया और आपबीती सुनाई तो उन्होंने गोरखपुर एंटी करपशन प्रकोष्ठ में शिकायत की बात कही, जिसपर हमने सारी बात गोरखपुर एंटी करप्शन कार्यालय पर जाकर बताई।

इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने  दो गवाहों के साथ आज रंगे हाथ घूस लेते हुए बाबू आरके सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पकडे गए बाबू को कोतवाली आजमगढ़ लाया गया है, जहां विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story