आजमगढ़ : मुख़्तार अंसारी के गैंग का सदस्य गिरफ्तार, तीन किलो गांजा बरामद
आजमगढ़। जनपद पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य को मेहनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए अभियुक्त की पत्नी मुनिया देवी जिला पंचायत सदस्य पद हेतु सेक्टर रासेपुर से चुनाव लड रही है। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
पकड़ा गया अभियुक्त मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है तथा थाना तरवां के मुकदमा अपराध संख्या 160/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट मे अभी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है।
इस सम्बन्ध में मेहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार पराधियों पर अंकुश लगाने की प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना मेहनगर पुलिस को मुखबीर खास के सूचना मिली की एक व्यक्ति झोले मे गाजा लेकर आ रहा है, जो जगदीशपुर होता हुआ वीरपुर की तरफ जाएगा। इस सूचना पर विश्वास करके मुखबीर को साथ लेकर जगदीशपुर मोड़ पर झाड़ियों की आड़ लेकर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे कि थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक का झोला लिए आता दिखाई दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर आने वाले व्यक्ति की तरफ इशारा किया तो पुलिस टीम अलर्ट हो गयी, जैसे ही यह व्यक्ति जगदीशपुर मोड़ पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वह एकदम से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन बिना मौका दिए मोड़ पर ही घेर कर पकड़ लिया गया । ापाकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम सोहन पासी निवासी बीरपुर थाना मेहनगर, आजमगढ बताया। उसके पास से 3 किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ है।
इस सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 63/21 की धारा 8/20 NDPS एक्ट में दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। उक्त को पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर पंकज सिंह यादव, हेडकांस्टेबल देवेन्द्र राय, एवं हेडकांस्टेबल अशोक सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।