केरल में सिर पर नारियल का पेड़ गिरने से युवक की मौत

 
तिरुवनंतपुरम, 4 जुलाई (आईएएनएस) केरल में नारियल के पेड़ के सिर पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय युवक की सोमवार को मौत हो गई।

रविवार रात यह घटना राज्य संचालित कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के अंदर हुई थी।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप में काम करने वाला अश्विन थॉमस अपनी मां के साथ अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में रहता था। उसकी मां अस्पताल के नसिर्ंग कॉलेज में काम करती है।

आंधी में नारियल का पेड़ उखड़ कर उसके सिर पर गिर गया था। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसका निधन हो गया।

--आईएएनएस

एकेएस