वाराणसी : यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, सिग्नल तोड़ने वाली दर्जनों गाड़ियों का हुआ चालान 

शहर में जाम की समस्या से निजात और सुदृण यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने यातायात को 6 सेक्टरों में बांटा है। इसी क्रम में टीआई कैंट और सेक्टर प्रभारी संतोष सिंह ने भिखारीपुर तिराहे पर सिग्नल तोड़ने वालों और काली फिल्म लगी दर्जनों गाड़ियों का चालान किया। 
 

वाराणसी। शहर में जाम की समस्या से निजात और सुदृण यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने यातायात को 6 सेक्टरों में बांटा है। इसी क्रम में टीआई कैंट और सेक्टर प्रभारी संतोष सिंह ने भिखारीपुर तिराहे पर सिग्नल तोड़ने वालों और काली फिल्म लगी दर्जनों गाड़ियों का चालान किया। 

इस सम्बन्ध में सेक्टर प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृण करने के लिए शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को भिखारीपुर तिराहे पर अभियान चलाया गया है। 

इस अभियान में लोगों का चालान काटने के साथ ही साथ उन्हें हिदायत भी दी गयी है कि आइंदा नियमों का सही से पालन करें ताकि शहर में यातायात व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रहे।