वाराणसी : रोहनिया विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत रोहनिया से डीएलडब्लू जाने वाली रोड पर हरिहरपुर गांव में गुरुवार को विधायक निधि योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य का रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर शिलान्यास किया।
 

वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत रोहनिया से डीएलडब्लू जाने वाली रोड पर हरिहरपुर गांव में गुरुवार को विधायक निधि योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य का रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर शिलान्यास किया।

यह सड़क एडवोकेट देवराज के घर से भाजपा कार्यालय होते हुए जीटी रोड तक 9.3 लाख रुपए से लागत की 1.60 मीटर लंबी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, ग्राम प्रधान सदानंद पटेल, जय दुबे, बिरेंद्र पटेल, विक्रम पटेल, कल्लू मिश्रा, विपिन पांडेय, अनिल पांडेय, मनोज सिंह, दीपक सिंह प्रभात सिंह, महामंत्री संजय सोनकर, सुरेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।