वाराणसी : जालसाज ने ओटीपी पूछकर खाते से 34 हजार उड़ाये 

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फोन पर ओटीपी पूछने के बाद जालसाज ने खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिए।
 

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फोन पर ओटीपी पूछने के बाद जालसाज ने खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिए।

नगर पंचायत गंगापुर के रहने वाले आत्माराम ने रोहनिया थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। भुक्तभोगी आत्माराम ने बताया कि उन्होंने महीने भर पहले जीएसटी में पंजीकरण कराया था तो उस समय ओटीपी मांगी गई थी।

मोबाइल पर फोन आया तो जीएसटी का ही समझकर फिर दो बार ओटीपी बता दिया। ओटीपी बताने के बाद खाते से दो बार में 34 हजार रुपये निकलने की सूचना मोबाइल पर आई तो रोहनिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।