वाराणसी : डीएम कौशल राज शर्मा ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने रविवार को प्रारम्भ मतगणना कार्य का निरीक्षण किया। प्रात: 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ किया गया जो अन्वरत समाप्ति तक चलेगा। निरीक्षण में पाया गया कि सभी ब्लाकों के मतगणना स्थल पर मतगणना का कार्य सामान्य रूप से चल रहा है।
 

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने रविवार को प्रारम्भ मतगणना कार्य का निरीक्षण किया। प्रात: 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ किया गया जो अन्वरत समाप्ति तक चलेगा। निरीक्षण में पाया गया कि सभी ब्लाकों के मतगणना स्थल पर मतगणना का कार्य सामान्य रूप से चल रहा है।

डीएम ने आराजी लाइन ब्लाक के मतगणना स्थल रोहनिया स्थित जगतपुर डिग्री कालेज पहुंच कर मतगणना का जायजा लिया और मौके पर तैनात प्रभारी अधिकारियों से पूछताछ की। काशी विद्यापीठ ब्लाक की वोटों की गिनती  भी सामान्य रूप से जारी है।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने डिवाइन सैनिक स्कूल में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थलों पर कार्मिकों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ मतों की गिनती करने पर जोर दिया और मतगणना स्थल के बाहर भी भीड़ इकट्ठा न होने दिये जाने का निर्देश दिया।