पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला गिरफ्तार 

पीएम मोदी व कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने पीएसी तिराहा के पास से आरोपित अक्षय यादव को गिरफ्तार कर लिया। 
 

वाराणसी। पीएम मोदी व कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में शनिवार को रामनगर पुलिस ने पीएसी तिराहा के पास से आरोपित अक्षय यादव को गिरफ्तार कर लिया। 

विगत दिनों इंटरनेट मीडिया में चंदौली के मुगलसराय कोतवाली के कटेसर निवासी आरोपित ने तस्वीर वायरल कर दी थी। कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए उच्चाधिकारियों को ट्वीट किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपित को जेल भेज दिया। 

रामनगर थाना के उप निरीक्षक आदित्य सिंह लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में ड्यूटी कर रहे थें। सूचना मिली की पीएम मोदी व सोनिया गांधी की तस्वीर वायरल करने वाला युवक पीएसी तिराहा के पास खड़ा है। उप निरीक्षक आदित्य सिंह ने कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव व अजय कुमार यादव का साथ पीएसी तिराहा पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।