एसपी ग्रामीण कार्यालय का नया पता अब हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज
प्रदेश शासन द्वारा नगर क्षेत्र में पुलिस आयुक्त प्रणाली क्रियान्वित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र को जनपद वाराणसी (ग्रामीण) के रुप में सृजित किया गया है। साथ ही एसपी ग्रामीण का कार्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के लिए डीएम कौशल राज शर्मा ने हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में कक्ष आवांटित किया है।
Apr 9, 2021, 11:04 IST
वाराणसी। प्रदेश शासन द्वारा नगर क्षेत्र में पुलिस आयुक्त प्रणाली क्रियान्वित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र को जनपद वाराणसी (ग्रामीण) के रुप में सृजित किया गया है। साथ ही एसपी ग्रामीण का कार्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के लिए डीएम कौशल राज शर्मा ने हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में कक्ष आवांटित किया है।
एसपी ग्रामीण के कार्यालय का नया पता अब काशी कृषक इंटर कॉलेज हो गया है। कक्ष आवंटित किये जाने के बाद काशी कृषक इण्टर कॉलेज हरहुआ वाराणसी में पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) का कार्यालय स्थापित कर कार्य सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दिया गया है।