काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का हुआ रुद्राक्ष श्रृंगार
संवाददाता- राजेश अग्रहरी
वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का गुरुवार को वार्षिक रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। इस दौरान काल भैरव का अद्भुत और अलौकिक साज-सज्जा के साथ भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा को छप्पन प्रकार का भोग भी लगाया गया।
वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम में मंदिर में सुबह से ही बाबा के भक्तों की काफी भीड़ दिखी। मंदिर के महंत अनिल कुमार दुबे ने बताया कि आज बाबा का वार्षिक रुद्राक्षमयी अन्नकुट महोत्सव है। इस दिन बाबा के दर्शन से विशेष फल प्राप्त होता है। बाबा काल भैरव शिवजी के रुद्र रुप हैं, इसलिए आज के दिन सवा लाख रुद्राक्ष के मालाओं से पूरे मंदिर परिसार और बाबा को सजाया जाता है।
महंत ने बताया कि बाबा का प्रसाद आज ही के दिन भक्तों में बाटा भी जाता है। जो भी बाबा के चढ़े हुए रुद्राक्ष को धारण करता है उसे हर प्रकार के कष्ट-बाधा से मुक्ती मिलती है और धन-पुत्र लक्ष्मी भंडार की प्राप्ती होती है।