रेडक्रॉस सोसाइटी ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए के लिए लगाया कोविड टीकाकरण कैम्प, 61 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

रेडक्रॉस सोसाइटी ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का विशेष कैम्प एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में आयोजित किया गया। कैम्प में 15 से 18 वर्ष तक के कुल 61 बच्चों का कोविड टीकाकरण कराया गया। 
 

वाराणसी। रेडक्रॉस सोसाइटी ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का विशेष कैम्प एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में आयोजित किया गया। कैम्प में 15 से 18 वर्ष तक के कुल 61 बच्चों का कोविड टीकाकरण कराया गया। 

इसके अलावा 18 वर्ष से ज्यादा के 23 रेडक्रॉस सदस्यों ने भी कोविड टीका का दूसरा डोज लगवाया। इस अवसर रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह विशेष कोविड यह टीकाकरण कैम्प 16 जनवरी को भी आयोजित किया जाएगा।
 
टीकाकरण कैम्प में रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय, चेयरमैन विजय शाह, वाइस चेयरमैन वेदमूर्ति शास्त्री, विमल त्रिपाठी, श्रीभाल शास्त्री, जे पी बालानी, डॉ एस एस गांगुली,  रोहित बालानी, मनोज देव अग्रवाल, दया व अन्य ने विशेष सहयोग दिया।