ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी नवरात्रि की रौनक, दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रोहनिया के ग्रामीण क्षेत्रों में मनमोहक रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजावट के साथ पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

 

वाराणसी। रोहनिया के ग्रामीण क्षेत्रों में मनमोहक रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजावट के साथ पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

वहीं आज नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर मोहनसराय चौराहा स्थित जय मां दुर्गे स्पोर्टिंग क्लब,राजातालाब कचनार स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति नवयुवक संघ, बैरवन स्थित जय मां सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति, रोहनिया में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति,बीकापुर शहावाबाद में युवक दुर्गोत्सव समिति, कृष्णानगर दरेखू स्थित श्री श्री दुर्गा पूजनोत्सव समिति नवयुवक क्लब सहित गंगापुर जख्खिनी, जगरदेवपुर ,अखरी के पंडालों में ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। 

इसके अलावा महिलाओं ने देवी का पचरा गीत भी गाया गया। वहीं क्षेत्रीय महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा जयकारा के साथ मां का दर्शन पूजन किया गया। इस दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा तथा राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष राम ने क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने और भाईचारे के साथ शांति ढंग से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया।