विज्ञापन कराकर शुल्क न जमा करने वाली 8 फर्मों पर नगर निगम सख्त, होंगी ब्लैक लिस्टेड

नगर निगम उन आठ फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी में है, जिन्होंने विज्ञापन कराकर उसका शुल्क नहीं जमा किया है। जानकारी के अनुसार इन आठ विज्ञापन एजेंसियों ने नगर निगम को बतौर शुल्क करीब 47 लाख रुपए नहीं जमा किया। इसी क्रम में मुख्य निर्धारण अधिकारी व विज्ञापन प्रभारी अधिकारी पीके द्विवेदी ने इसके लिए फाइल अग्रेषित कर दी है।
 

वाराणसी। नगर निगम उन आठ फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी में है, जिन्होंने विज्ञापन कराकर उसका शुल्क नहीं जमा किया है। जानकारी के अनुसार इन आठ विज्ञापन एजेंसियों ने नगर निगम को बतौर शुल्क करीब 47 लाख रुपए नहीं जमा किया। इसी क्रम में मुख्य निर्धारण अधिकारी व विज्ञापन प्रभारी अधिकारी पीके द्विवेदी ने इसके लिए फाइल अग्रेषित कर दी है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि पहले चरण में सभी प्रमुख को नगर निगम ब्लैक लिस्ट कर रहा है। इसके बाद उनके कार्य को करने के साथ ही दफ्तर सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

इन फर्म्स को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

मेमर्स आर्ट ब्यूरो बागबरियार सिंह पर 2,79, 515 रूपए,  
मेसर्स संदीप सिंह मैक्सस्माट सॉफ्टवेयर बीसी टावर सिगरा पर 66,566 रुपए।
मेसर्स बबीता अग्रवाल गोविंदजी नायर लेन चौखम्भा पर 1,37,504 रूपये।
मेसर्स ब्रांड प्रमोटर्स नई दिल्ली एनसीआर पर 1,68,398 रूपये।