मंत्री रविंद्र जायसवाल ने डिस्ट्रिक लेवल बाल खेल व शैक्षिक समारोह का किया उद्घाटन, 8 ब्लॉकों से बच्चों ने लिया भाग
वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज के मैदान में सोमवार को दो दिवसीय बाल क्रीड़ा व शैक्षिक समारोह का उद्घाटन राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल ने किया। जिले के 8 ब्लॉकों से बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। जिसमें आठ बार की गोल्ड मेडल चैंपियन चोलापुर की पीटी टीम ने मार्च पास्ट कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। वहीं अन्य प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 400 मीटर कुश्ती योग व नृत्य प्रतियोगिता का पहले दिन आयोजन किया गया।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की गई।
उसके बाद मंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद शिक्षिकाओं के द्वारा बनाए गए रंगोली को देखा। वहीं भाषण व निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शिक्षिकाओं में डॉक्टर सुमन कुमारी ने संस्कृत संभाषण के माध्यम से मंत्री का अभिवादन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ने कहा कि खेल व योग वह विधा है जो शरीर के सभी अंगों को सुचारू रूप से संचालन करने में सहायक होता है। मनुष्य खेल और योग से ही स्वस्थ रहता है इसलिए खेल सभी के लिए जरूरी है। मंत्री ने संस्कृत भाषा में संभाषण करने पर विशेष रुप से शिक्षिका डॉ सुमन कुमारी की सराहना की।
उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और यह प्राचीन नगरी काशी का गौरव भी है हिंदी ,अंग्रेजी बोलना आम बात है, लेकिन संस्कृत में बोलना यह अपने आप में निश्चय ही आश्चर्य करने वाला भी है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तारीफ की जिन्होंने ऐसे शिक्षकों को तराशने का काम किया है।
वहीं विशेष सचिव डीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र का निर्माण करते हैं। जब निर्माण करने वाला स्वस्थ रहेगा तब ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा, विशेष सचिव ने बीएसए की तारीफ करते हुए कहा कि इनके द्वारा चलाए गए हर उन क्रियाओं को सरकार ने प्रमुखता दी जैसे कि मोहल्ला क्लास, खेलो बनारस, स्मार्ट क्लासेस, स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालय ऐसे कार्यक्रमों को चलाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बनारस जनपद को निरंतर अग्रसर किया है।
कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय ने किया ।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश राय ,सनत कुमार सिंह, ज्योतिभूषण त्रिपाठी, डॉ सुमन कुमारी,संजीव सिंह( बिल्लू) ,सौम्या ,अरूण पाण्डेय ,सुषमा उपाध्याय आदि व आठ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।