मुगलसराय पालिका परिषद में लगा मानचित्र निस्तारण कैम्प, 14 नोटिस पर हुई सुनवाई, 1 आवेदन स्वीकृत
वाराणसी। विकास प्राधिकरण का ओर से बुधवार को शमन योजना के तहत मानचित्र जमा करने व भवनों पर यूपी नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 की विभिन्न धाराओं में की गई कार्रवाई की सुनवाई के लिए मुगलसराय पालिका परिषद में मानचित्र निस्तारण कैंप लगाया गया। कैंप में कुल 21 आगंतुक उपस्थित हुये, जिसमें 14 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण का ओर से बुधवार को शमन योजना के तहत मानचित्र जमा करने व भवनों पर यूपी नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 की विभिन्न धाराओं में की गई कार्रवाई की सुनवाई के लिए मुगलसराय पालिका परिषद में मानचित्र निस्तारण कैंप लगाया गया। कैंप में कुल 21 आगंतुक उपस्थित हुये, जिसमें 14 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी।
कैम्प में पूर्व में जमा समस्त शमन मानचित्रों की पत्रावलियों पर संबन्धित अनुभाग को आख्या अंकित करने और अवर अभियंता द्वारा गणना इत्यादि कर पत्रावलियों को निर्णयार्थ / स्वीकृतार्थ अग्रसारित किया गया। उक्त के अतिरिक्त नए शमन मानचित्रों को जमा करने के लिए कैम्प में उपस्थित सम्बन्धित कार्मिक द्वारा तत्काल प्लान फीस इत्यादि की गणना कर पक्ष को अवगत कराया गया औऱ पक्ष द्वारा धनराशि जमा करने के लिए बैंक स्क्रौल / पीओएस के माध्यम से तत्काल कैम्प स्थल पर ही धनराशि जमा करायी गयी।
मानचित्र निस्तारण कैम्प में कुल 21 आगंतुक उपस्थित हुये, जिसमें 14 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी। वहूं 1 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें 2.35 लाख रुपये का शमन शुल्क लगाया गया।
मुगलसराय पालिका परिषद, मुगलसराय में आहूत मानचित्र निस्तारण कैम्प में ज़ोनल अधिकारी (रामनगर), सहायक अभियंता (मानचित्र), संबन्धित वार्ड के अवर अभियंता (प्रवर्तन), संबन्धित वार्ड लिपिक एवं समस्त संबन्धित कार्मिक सम्पूर्ण कैम्प अवधि में कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे।