लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ने लगवाया कोविड-19 का टीका, बोलें- भ्रम में न रहें, वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित
वाराणसी। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक व भाजपा काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर अशोक राय ने वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके साथ ही डॉक्टर अशोक राय की पत्नी रागिनी राय और पिता लक्ष्मी हॉस्पिटल के निदेशक लक्ष्मी प्रसाद राय ने भी टीका लगवाया।
डॉक्टर अशोक राय ने खुद टीका लगवाने के साथ ही भारत सरकार के पूर्ण सहयोग और देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से बनी कोविड 19 वैक्सीन को लेकर चल रही तमाम अफवाहों और डर को सिरे से खारिज कर दिया।
डॉक्टर अशोक राय ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों की क्षमता पर शक करना गलत है। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित है। इससे किसी तरह कोई खतरा नहीं है। इसलिए किसी भी भ्रम में मत रहिए और अपनी बारी आने पर पूरे विश्वास के साथ कोरोना वैक्सीन लगावाइये। ऐसा करेंगे तो भविष्य में कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव सम्भव हो सकेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर अशोक राय ने केंद्र सरकार के बजट को बेहतरीन और जनहितकारी बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का बजट बेहद सटीक है। इससे लोगों का भला ही होगा। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की वृद्धि लोकहितकारी है। साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान करना सराहनीय कदम है।
इसके अलावा भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो भी अन्य प्रावधान किए गए हैं, वो सभी स्वागत योग्य हैं। इसका फायदा वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को मिलेगा। टीकाकरण के दौरान आईएमए के सचिव डॉक्टर राजेश्वर नारायण सिंह,डॉ अतुल सिंह,डॉ संजय गुप्ता,डॉ अनुराग टण्डन, डॉ शालिनी टण्डन, डॉ गौतम चक्रव्रती आदि मौजूद रहें।