होटल रिजेंसी के मालिक एहसान खान निर्विरोध चुने गये वाराणसी होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
वाराणसी। शनिवार को वाराणसी होटेलीयर्स एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया, जो स्थान स्वर्गीय लल्ला राम मौर्य के आकाशमिक मृत्यु के उपरांत खाली पड़ी थी। अध्यक्ष पद का चयन, चुनाव अधिकारी अमन मेहरा की देख रेख मे हुआ।
अमन मेहरा ने अध्यक्ष चुनाव की बागडोर सँभालते हुए, चुनाव को अपने नेतृत्व मे संपन्न कराया। इसके परिणाम स्वरुप एहसान खान, जो कि होटल रेजेंसी के मालिक हैँ और वाराणसी मोटर्स एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। एहसान खान को 26 होटल मालिकों के वोट देकर निर्विरोध अध्यक्ष चुना है।
एहसान खान ने आज से ही एसोसिएशन का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि वो अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करेंगे और एसोसिएशन को नई उचाईयों पर लें जायेंगे। साथ ही, सभी होटल व्यवसाइयों को उनके वोट के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया।
इसी मीटिंग के दौरान तुषार मौर्या को एसोसिएशन के एग्जिक्यूटिव मेंबर्स मे शामिल किया गया। तुषार मौर्य स्वर्गीय लल्ला राम मौर्य के सुपुत्र हैँ और अब होटल रिवाटस और अमाया के मालिक हैँ।
विडिओ कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई वोटिंग के दौरान मौजूद रहे होटल मालिकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एहसान खान को बधाई देते हुए उनसे उम्मीद व्यक्त किया कि वो अपने तजुर्बे से एसोसिएशन को एक नई ऊचाई तक लें जायेंगे।
वोटिंग में शामिल होने वाले प्रमुख होटल व्यवसाईयों में गौरव जायसवाल (होटल रामाडा), CA विजय प्रकाश (होटल पिन्नाकल गेट), राकेश जायसवाल (होटल कोस्ता रिवेरा), अमन मेहरा (होटल स्वास्तिक इन), मोहित माहेश्वरी (होटल त्रिदेव), ब्रजपाल सिंह, सचिन गुप्ता, शोभित अग्रवाल इत्यादि रहे।