कत्‍ल के लिए बंगाल ले जाए जा रहे 29 गोवंश को लंका पुलिस कि‍या बरामद, दो तस्‍कर गि‍रफ्तार  

लंका थाने की पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब प्रयागराज से बंगाल कंटेनर में कत्‍ल के लिए ले जाए जा रहे 29 गोवंश के साथ दो गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए गो-तस्कर कौशाम्बी के रहने वाले हैं। उनके द्वारा बताये गए एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। 
 

वाराणसी। लंका थाने की पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब प्रयागराज से बंगाल कंटेनर में कत्‍ल के लिए ले जाए जा रहे 29 गोवंश के साथ दो गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए गो-तस्कर कौशाम्बी के रहने वाले हैं। उनके द्वारा बताये गए एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। 

थाना लंका प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियो की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग बीती रात की जा रही थी। चकिंग के दौरान चितईपुर तिराहे पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक नीले रंग के कंटेनर में गोवंश लादकर प्रयागराज की तरफ से बंगाल कत्‍ल के लि‍ये ले जाए जा रहे हैं, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। 

उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर मुखबिर कि निशानदेही पर एक कन्टेनर को रुकने का इशारा किया गया तो कन्टेनर चालक द्वारा पुलिस बल को जान से मारने की नियत से कन्टेनर को चढाने का प्रयास किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। पुलिस टीम ने आवशयक बल प्रयोग और घेराबंदी कर कंटेनर को रोक लिया। इसपर चालक व परिचालक कूद कर भागने लगे जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। 

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम शादाब निवासी मितवापुर थाना कोखराज जनपद कौशांबी व दूसरे ने मोहम्मद दानिश निवासी मितवापुर थाना कोखराज जनपद कौशांबी बताया। 

पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि उक्त गाड़ी सरफराज खान नाम के व्यक्ति की है। गाड़ी के आगे आगे फैजान नाम का व्यक्ति चलता है जो रास्ते में सबकुछ ठीक होने की सूचना हमलोगों को देता रहता है जिसके आधार पर हम लोग गाड़ी आगे बढ़ाते रहते हैं। बरामद माल के बारे में पूछने पर बताया कि पोलो नाम के व्यक्ति से हम माल लादते हैं, इस कार्य में हम पांच लोग संलिप्त हैं। 

कन्टेनर की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरता पूर्वक 27 गौवंश (9 मृत तथा 18 जीवित) लदे हुए मिले। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। उक्त दोनों तस्करों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार पांडेय, निरीक्षक संध्या सिंह, सब इन्स्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, हेडकांस्टेबल नागेन्द्र चौहान, कांस्टेबल शोभनाथ, कांस्टेबल मंतोष, कांस्टेबल अजय कुमार गौड़, कांस्टेबल दुर्गेश सरोज, कांस्टेबल केतन कुमार, मुख्य आरक्षी चालक हरिकान्त ने मुख्य भूमिका निभाई।