विश्व गुर्दा दिवस पर ओपल अस्पताल में डॉ प्रदीप राय ने किडनी संबंधित बीमारियों के प्रति लोगों को किया जागरूक
वाराणसी। वर्ल्ड किडनी डे (विश्व गुर्दा दिवस) के अवसर पर गुरुवार को वाराणसी के ककरमत्ता स्थित ओपल अस्पताल में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्वांचल के जाने-माने गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार राय ने उपस्थित लोगों को किडनी संबंधित विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
डॉ प्रदीप कुमार राय ने बताया कि आज का दिन हमें इस बात के लिये प्रेरित करता है कि कैसे दुनिया को गुर्दा रोगों के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे कोई भी गुर्दे से संबंधित गंभीर बीमारियों से बच सके। आज विशेष रूप से हमने ये संदेश दिया है कि जिन लोगों को शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, पथरी, पेशाब में इन्फेक्शन, बुजुर्गों को रुक रुक कर पेशाब होना, ऐसे सभी लोगों को चेतने की जरूरत है और अपनी जांच कराने की जरूरत है।
इसके अलावा जिनकी उम्र 65 वर्ष से ज्यादा की हो गयी है, उन्हें भी अपनी जांच कराने की जरूरत है। डॉ प्रदीप कुमार राय ने बताया कि जांच की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है। मात्र पेशाब में प्रोटीन और खून में क्रीटीन लेवल की जांच के आधार पर हम ये जान सकते हैं कि हमारी किडनी सही काम कर रही है या नहीं।
वहीं डॉ पूनम राय ने बताया कि डायबिटीज और बीपी आज की तारीख में सबसे कॉमन बीमारी हो गयी है। अगर खुद को निरोग रखना है तो बीपी और डायबिटीज को कंट्रोल में रखना होगा। उन्होंने महिलाओं के लिये विशेष तौर पर कहा कि परिवार के सदस्यों का ध्यान रखने के दौरान अधिकतर औरतें अपना सबसे कम ध्यान रख पाती हैं। ऐसी औरतों को चाहिए कि वो अपने खान-पान को संतुलित रखें और वजन को बढ़ने से रोकने के लिये नियमित व्यायाम करें।
इस जागरूकता शिविर के दौरान मुख्य रूप से डॉ प्रमोद राय, डॉ पवन जिंदल, डॉ एस एन राय व अस्पताल के अन्य चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।