चिरईगांव : बारिश के कारण बीते दो दिनों से बिजली सेवा ठप, अंधियारे में रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण 

चिरईगांव में बीते दो दिनों से तेज हवाओं संग हो रही रिमझिम बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल है। गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग अंधियारे में रात गुजारने को मजबूर रहे।वहीं वर्षो पुराने जर्जर हो चुके पुराने तार-खंभे हल्की बारिश को भी झेल पाने की स्थिति में नहीं है। 

 

वाराणसी। चिरईगांव में बीते दो दिनों से तेज हवाओं संग हो रही रिमझिम बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल है। गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग अंधियारे में रात गुजारने को मजबूर रहे।वहीं वर्षो पुराने जर्जर हो चुके पुराने तार-खंभे हल्की बारिश को भी झेल पाने की स्थिति में नहीं है। 

बिजली बाधित होने के कारण  गांव में पेयजल की समस्या भी बढ़ गई है। बुधवार को पूरे दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रही। लेदुपुर फीडर से बिजली ठप होने के कारण आफिस कार्यालयों में कार्य प्रभावित रहा। 

बिजली व्यवस्था बाधित होने पर एसडीओ रवींद्र ने कहा कि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने  के लिए प्रयास जारी है। वर्षो पूर्व खींचे गये बिजली के तार जर्जर हो गये है। कोशिश  की जा रही है कि नए तरीके से व्यवस्था दुरुस्त की जाएं।