BHU :  साइबर लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट की समस्या को लेकर छात्रों ने दिया धरना 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित साइबर लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट की समस्या को लेकर मंगलवार को छात्र धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया। 
 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित साइबर लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट की समस्या को लेकर मंगलवार को छात्र धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया। 

छात्र राहुल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट बंद कर दिया गया है और शिकायत करने पर विश्विद्यालय प्रशासन ने कहा कि अभी बजट नहीं है।  

धरने पर छात्रों ने कहा कि इस समस्या को लेकर पहले भी हम लोगों ने पत्रक दिया था। हम लोगों को आश्वासन मिला था कि 1 मार्च तक सारी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा, लेकिन अभी भी वह समस्या चली आ रही है।

छात्रों ने कहा कि जब धरना देना शुरु किया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज आश्वासन दिया कि कुछ समय में इंटरनेट और एसी सुविधा शुरु कर दी जाएगी पर छात्रों की मांग की है कि उन्हें लिखित में सुविधा बहाली का आश्वासन चाहिये।