हाथरस में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जेसीबी से ध्वस्त किए गए चबूतरे और स्थाई ढांचे
हाथरस, 13 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को हाथरस रोड पर नगर पंचायत और ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
टीम के मौके पर पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे अपना सामान समेटने लगे। अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया, जबकि कुछ का सामान नगर पंचायत की टीम ने जब्त कर लिया। सड़क किनारे और पटरियों पर वर्षों से जमे अवैध निर्माणों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, टीन शेड और अन्य अस्थायी ढांचों को हटाया गया। इस कार्रवाई से हाथरस रोड पर कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बन गई। हालांकि, प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सुचारु बनाए रखने का प्रयास किया।
नगर पंचायत अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना और आमजन को जाम व दुर्घटनाओं से राहत दिलाना है। अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के बाद हाथरस रोड पर सड़क और पटरियां काफी हद तक साफ दिखाई देने लगी हैं। कुछ लोगों ने इस कार्रवाई को आवश्यक बताया, तो कुछ दुकानदारों ने अचानक हुई कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई।
एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा, इसलिए दुकानदार सभी फुटपाथों को पूरी तरह से खाली कर दें। यह चेतावनी पूर्व में भी दी जा चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना