सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग का वार्षिक निरीक्षण शुरु

 




गोरखपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाेरखपुर में सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग का तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण आज से शुरु हाे गया। इसके लिए भगवान सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर हरैया बस्ती के नेतृत्व में टीम आई हुई है। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती से रवि कुल रतन पाण्डेय प्रवक्ता भौतिकी, आशीष सिंह प्रवक्ता हिंदी, अरुण सिंह गणित टीजीटी, अंशुमान अंग्रेजी, प्रदीप रसड़ा से पुरुषोत्तम संतकबीरनगर से शुभेंदु पाठक शामिल हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने टीम का कराया। इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख दिलीप श्रीवास्तव, विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय