श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान
—धाम के डिप्टी कलेक्टर ने जयादि मंत्र एवं अप्रतिरथ मंत्र से विशेष हवन–पूजन संपन्न कराया
वाराणसी,13 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम (श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद ) के लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर शनिवार को धाम परिसर में सुबह से ही विशेष धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया। शुरूआत धाम के भव्य सजावट और वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच समस्त देव विग्रहों के अभिषेक से हुई। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने जयादि मंत्र एवं अप्रतिरथ मंत्र से विशेष हवन–पूजन संपन्न कराया।
यह हवन–पूजन 11 वैदिक शास्त्रियों की सान्निध्य में विधिवत वैदिक रीति से किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन मंत्रों का प्रयोग देवताओं द्वारा असुरों पर विजय प्राप्त करने के लिए किया गया था। इसी भावना के साथ धाम की उन्नति, लोक कल्याण तथा राष्ट्र की मंगल कामना हेतु यह अनुष्ठान संपन्न हुआ। मंदिर न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण के चार सफल वर्षों की आध्यात्मिक उपलब्धियों और सनातन परंपरा के संरक्षण का प्रतीक रहा। मंदिर न्यास के अनुसार धाम के डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने भगवान विश्वेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर वैदिक विधि से मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वनाथ की आराधना संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर 14 दिसम्बर तक विविध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भक्तों के लिए भजन-गायन, वैदिक मंत्रोच्चार,सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा दिव्य दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है।
बताते चले, धाम के नव्य,भव्य और विस्तारित रूप का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था। इन चार सालों में मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का रिकार्ड टूट चुका है। चार सालों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दरबार में दर्शन पूजन कर चुके है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी