शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान जलकर राख
औरैया, 01 जनवरी (हि. स.)। जनपद के कुदरकोट कस्बा के चौराहे के पास स्थित एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरकोट थाना क्षेत्र के चौराहे के समीप गोपियापुर निवासी सुधीर कुमार के पुत्र अमित यादव का मकान है। इसी मकान में अमित यादव द्वारा शिवम मेडिकल स्टोर नाम से दुकान संचालित की जाती है। अमित अपनी दुकान पर ही मौजूद थे, जबकि नए साल के अवसर पर उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव गोपियापुर गए हुए थे।
इसी दौरान मकान के ऊपर बने बाहरी कमरे से अचानक धुएं के गुब्बारे उठने लगे। सामने बैठे अन्य दुकानदारों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत इसकी सूचना अमित यादव को दी। सूचना मिलते ही अमित मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अमित यादव ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे कमरे में रखा सारा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग पूरे मकान और आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने समय पर सूझबूझ दिखाकर आग बुझाने में सहयोग किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार