शैक्षिक और प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ एबीवीपी का अनिश्चितकालीन धरना
वाराणसी, 02 अप्रैल (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ भैरव तालाब परिसर में व्याप्त शैक्षिक और प्रशासनिक अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) वाराणसी जिला इकाई के छात्र बुधवार को सड़क पर उतरे। जिला संयोजक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया।
धरने के दौरान राजमंगल सिंह ने कहा, यहां पढ़ रहे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व में भी हमने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखी थीं, लेकिन आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम उठाया नहीं गया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।
धरने में बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सातवें सेमेस्टर के परिणामों में गड़बड़ी, साइकिल और बाइक स्टैंड की उचित व्यवस्था, कृषि विषय में 50 प्रतिशत प्रैक्टिकल के बावजूद प्रैक्टिकल न कराए जाने, शिक्षकों की कमी, प्लेसमेंट सेल में अधिकारी नियुक्त न होने जैसी 9 सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाई।
छात्रों ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। धरने में शैलेश सिंह, अनिकेत, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंह, कन्हैया, प्रतीक्षा, प्रतिमा यादव, शैलेश मिश्रा, हर्ष सिंह आदि छात्र शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी