शाहजहांपुर स्टेशन पर चला किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान, ₹40,700 रूपये का रेल राजस्व वसूला
मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा व गंदगी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशानुसार सोमवार को मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान 15 रेलगाड़ियों को चेक किया गया।
सभी प्रकार के कुल 91 केसों द्वारा कुल ₹40,700 रूपये का रेल राजस्व चेकिंग अभियान के दौरान अर्जित किया गया।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंकित शर्मा के नेतृत्व में 09 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 03 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से शाहजहांपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12232, 13308, 13006, 15212, 14235, 22454, 13010, 14307, 15074, 13152, 55059, 55060, 55439, 55363 तथा गाड़ी संख्या 13151 सहित कुल 15 गाड़ियों को चेक किया गया।
इस विशेष चेकिंग के दौरान 44 बिना टिकट केस द्वारा किराया एवं जुर्माना सहित कुल ₹24,220, अनियमित यात्रा के 40 केस द्वारा कुल ₹15,480, धूम्रपान एवं गंदगी फेलाने के कुल 07 केस द्वारा ₹ 1,000 का राजस्व प्राप्त किया गया। इस प्रकार 91 केसों द्वारा कुल ₹40,700 का रेल राजस्व आज किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान अर्जित किया गया।
मंडल के अलग-अलग स्टेशनों तथा गाड़ियों में टिकट चैकिंग अभियान समय -समय पर संचालित किए जाते हैंI रेल यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिए एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या “RailOne“ एप के माध्यम से शीघ्र सहायता प्राप्त की जा सकती है I
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल