वीआईपी कल्चर के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, चेकिंग में 150 गाड़ियों का किया चालान

 








- 65 गाड़ियों के हूटर व 80 वाहनों से उतारी गई काली फ़िल्म

जौनपुर,22 जून (हि.स.)। जिले में लाल-नीली बत्ती व अवैध हूटरों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार रात अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह व सीओ सिटी देवेश कुमार की देखरेख में थाना प्रभारी जफराबाद, थाना प्रभारी जलालपुर, ट्रैफिक इंचार्ज जीडी शुक्ला, परिवहन विभाग की टीम के साथ सिरकोनी के हौज टोल प्लाज़ा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 150 गाड़ियों के चालान, 80 गाड़ियों से प्रेशर हॉर्न व हूटर और 65 गाड़ियों से काली फ़िल्म उतारे गए और गाड़ियों का चालान किया गया।

इस मामले में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर हौज टोलप्लाज़ा पर एक बड़ा अभियान चलाया गया है। इसमें वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए, गाड़ियों पर प्रेशर हॉर्न, हूटर, सायरन, काली फ़िल्म, जो अनाधिकृत रूप से लगाई गई थी उनको हटाने व गाड़ियों का चालान करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया है। इसके तहत 150 गाड़ियों में से 80 गाड़ियों का काली फ़िल्म व 65 गाड़ियों का हूटर व प्रेशर हॉर्न निकाल कर नियमानुसार चालान किया गया। वाहन स्वामियों को हिदायत दी गयी कि वीआईपी कल्चर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाहन चालकों एमवी एक्ट के अंतर्गत मानकों और नियमों का पालन करना पड़ेगा। निर्धारित मानक के अनुरूप हॉर्न का प्रयोग किया जाये। कोई भी मोडिफाइड, डिवाइस न लगवाई जाएं। कोई भी ऐसी चीज न की जाएं जो मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन हो। अगर ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित