वाराणसी में संघ प्रचारक मनोज ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन
वाराणसी, 13 दिसंबर (हि.स.)। वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने प्रताप पैलेस में कोआपरेटिव बैक इंप्लाईज यूनियन उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय 29वें प्रांतीय अधिवेशन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के प्रचारक मनोज ने शनिवार काे दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि संघ प्रचारक मनोज ने कहा कि सहकारी बैक कर्मचारियों की जो प्रमुख समस्याएं हैं, उनका समाधान कराने का प्रयास करूंगा। भारतीय मजदूर संघ का जो नारा है, देश के हित में करूंगा काम और काम का लूंगा पूरा दाम, उसको चरितार्थ करते हुए आप सभी का राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र हित में जो भी कार्य आप कर रहे है, इसका लाभ आप सभी को मिलेगा। संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। आज के परिवेश में हमारी कुछ भूमिका है। देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें विचार करना होगा कि कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं। हमें स्वदेशी को अपना कर देश को मजबूत करना होगा।
संरक्षक राजेश्वर सिंह ने यूनियन का इतिहास व उसके द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से रखा। पूर्व महामंत्री एवं संरक्षक महेश सिंह ने कहा कि यदि बैंकों को विभाग के चंगुल से मुक्त कर दिया जाए तो बैंक काफी विकसित हो जायेंगे और उत्तर प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र गुजरात को पीछे कर देगा।
अतिथियों का स्वागत वाराणसी यूनिट के मंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में बुके एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। सत्र की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुमन अजय राय ने किया। संचालन महामंत्री सुधीर सिंह व अमित कुमार सैनी ने किया। अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, बैंक के सीईओ मिलिंद, बीएन चौबे, शेषनाथ यादव,आनन्द कुमार त्रिपाठी, ईश्वर चौहान, संतोष सोनकर, महेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, धर्मेन्द्र दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र