लोस चुनाव : जिलाधिकारी ने किया घर से मतदान प्रक्रिया का सत्यापन

 




मेरठ, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में घर से मतदान प्रक्रिया का शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने मेरठ की अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित व्यक्ति, 85 वर्ष से अधिक आयु और शारीरिक निःशक्तता वाले मतदाताओं का घर से मतदान कराया जा रहा है। शनिवार को बिजनौर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में जिलाधिकारी द्वारा मौके का सत्यापन तथा मतदान प्रक्रिया को देखने के लिए भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से फीडबैक प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके बाद डीएम ने मेरठ की अन्य जनपदों से लगने वाली सीमाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं संबंधित टीमों द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एसडीएम मवाना अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश