लखीमपुर सड़क हादसे में दो की मौत, एक की शिनाख्त
लखीमपुर खीरी, 02 फरवरी (हि.स.) (अपडेट)। शहर के गोला बाईपास पर शुक्रवार को जिन दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी उनमें एक की पहचान कर ली गई है। छह से अधिक घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा व एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयाना किया।
सदर कोतवाल अम्बर सिंह ने बताया कि लखीमपुर गोला मार्ग पर पंडित दीनदयाल विद्यालय के पास बने बाईपास क्रॉस पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की इसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लखीमपुर खीरी निवासी शिव कुमार के रूप में हुई है और दूसरे की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
घायलों में अभिषेक यादव निवासी ग्राम पडुआ लखीमपुर, रमाशंकर शुक्ल, नीलेश कुमार, रामदेवी, मोहन हैं। अन्य लोगों को छुटपुट चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले डंपर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/दीपक/मोहित