लखीमपुर-देवकली-अलीगंज रोड 9313.36 लाख रुपये से बनेगी : जितिन प्रसाद

 


- इस मार्ग का निर्माण हो जाने से लगभग 1 लाख की जनसंख्या होगी लाभान्वित

लखीमपुर खीरी, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जी ने लखीमपुर-देवकली-अलीगंज मार्ग के 7.00 मीटर चौड़ाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढी करण कराये जाने के लिए 9313.36 लाख रुपये के प्रस्ताव पर अनुमोदन कर दिया है और इस धनराशि की वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि लखीमपुर-देवकली-अलीगंज मार्ग अन्य जिला मार्ग की श्रेणी का मार्ग है, जिसकी कुल लम्बाई- 25.600 किमी0 है। यह मार्ग तीन विधानसभा क्षेत्रों- लखीमपुर, श्रीनगर एवं गोला से होकर गुजरता है। इस मार्ग के किमी. 8 में महाभारतकालीन प्रसिद्ध देवकली मन्दिर स्थित है तथा यह मार्ग गोला गोकर्णनाथ जो कि छोटी काशी के नाम से विख्यात है, को जोड़ने वाला मार्ग है। वर्तमान में मार्ग के किमी0-8 मे जनपद का महत्वपूर्ण मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है। इस मार्ग पर लगभग 50 की संख्या मे गन्ना केन्द्र स्थित है तथा कई चीनी मिलें भी स्थित है। जिससे मार्ग पर भारी वाहनो का अधिकाधिक आवागमन बना रहता है।

जितिन प्रसाद ने बताया कि लखीमपुर-देवकली-अलीगंज मार्ग की वर्तमान चौड़ाई 3.75 मीटर से 7 मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कराये जाने हेतु गत् वित्तीय वर्ष मे आगणित लागत रूपए 9313.36 लाख का व्यय वित्त समिति की बैठक मे अनुमोदन प्राप्त किया गया था। तत्क्रम में मार्ग के चौड़ीकाण एवं सुदृढीकरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस मार्ग का निर्माण हो जाने से लगभग एक लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी। जिसमें स्थानीय जनता के साथ-साथ बाहरी देश विदेश के पर्यटकों का आवागमन सुचारू हो सकेगा तथा कृषकों द्वारा अपने उत्पादों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/मोहित