लखीमपुर के प्रसिद्ध दशहरे मेले में आयोजित हुआ कव्वाली कार्यक्रम

 










लखीमपुर-खीरी, 2 नवम्बर (हि.स.)। दशहरा मेला के सांस्कृतिक मंच पर बुधवार रात कव्वालियों का प्रोग्राम आयोजित हुआ। सतीश कुमार और आनंद पटेल के संयोजन में दिल्ली से आए फिरोज शोला वारसी तथा आगरा की सुफियान चिश्ती ने जवाबी कव्वालियों के कार्यक्रम को खूब रंग जमाया। रात तीन बजे तक चली फिरोज शोला और सूफिया चिश्ती की जुगलबंदी को सुनने के लिए पंडाल के बाहर तक भीड़ लगी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी सरकार के राज्य मंत्री हाजी आर,ए उस्मानी ने की। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डाॅ. इरा श्रीवास्तव तथा ईओ संजय कुमार ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर सफल संचालक राम मोहन गुप्त के संचालन में चार लोगों को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें स्वयं संचालक राम मोहन गुप्त, रामजन्म गुप्ता, नितिन बरनवाल व महेश पुरी शामिल थे।

उद्घाटन के बाद फिरोज शोला वारसी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने गाया- किया है आदम को जिसने पैदा वही तो बेशक मेरा खुदा है। इसके बाद सूफिया चिश्ती ने गाया, सबका मालिक एक है ख्वाजा के गुलाम पर हसनैन का साया है तो सामने बैठा पूरा श्रोताओं का समाज झूम गया।

फिर रात भर चले कव्वालियों के प्रोग्राम में प्यार किए जा, प्यार इबादत, ओ दीवानी, ओ मस्तानी अरे ओ रानी, ले जा छल्ला निशानी जैसी कव्वालियां लोगों के दिलों पर राज करती रहीं, कव्वालों के सहयोगियों में अब्दुल सईद, मो.राशिद नियाजी, मोहसिन, यावर खान राजा सकलैनी व हसन अली ने भी जुगलबंदी में पूरा साथ दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका के मेला प्रभारी इंजीनियर अमरदीप मौर्य, मेला अध्यक्ष श्वेता दुर्गेश अवस्थी, सदस्य नेहा रस्तोगी व श्वेता वर्मा समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /सियाराम