रायबरेली: सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

 


रायबरेली, 08 दिसम्बर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फ़रार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कस्बे चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बाइक सवार किसी काम से गुरुबक्शगंज की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बाइक में सीधी टक्कर मार दी थी।

मृतकों की पहचान मुमताज (55) और सलीम (28) के रूप में हुई है, जो दोनों गुरुबक्शगंज के ही निवासी थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही गुरुबक्शगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज के क्षेत्राधिकारी अमित सिंगब का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी और आरोपी चालक पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे